DHANBAD : झारखण्ड स्वास्थ विभाग की ओर से एमआर टीकाकरण के सफलता को लेकर पूरे झारखण्ड में अभियान चलाई जा रही हैं। वहीं एगयरकुण्ड प्रखण्ड के शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत सचिवालय सभागार में मुखिया मलका मेहर निगाह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बता दें बैठक में मुख्य रूप से सीएचसी निरसा के प्रभारी डॉ पुष्पा केरकेट्टा उपस्थित हुई।
इस दौरान उपस्थित लोगों को एमआर टीकाकरण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। वहीं बैठक के बाद डॉ पुष्पा ने बताया कि आज की बैठक मुख्य रूप से एमआर टीकाकरण के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर किया गया है। इसका टीकाकरण 12 अप्रैल से निरसा में शरू हुआ है। साथ ही मिजिल्स व रूबेला बहुत घातक बीमारी है।
जानकारी के अनुसार इस बीमारी के रोकथाम को लेकर 9 माह से लेकर 15 वर्ष के किशोर को एमआर का टीका लगवाना है। यह सरकार द्वारा पूर्ण रूप से जांचा गया सुरक्षित है। इसके किसी को घबराने की जरूरत नही है। जिस तरह से हमलोग पोलियो का टीका लगवाते आये है, उसी तरह से मिजिल्स रूबेला के रोकथाम के लिए यह टिका लाया गया है। ताकि यह बीमारी पूर्ण रूप से समाप्त जो जाय। वहीं बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वास्थ विभगा के लोग उपस्थित थे।
धनबाद से गौरी रानी की रिपोर्ट