द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार एक तरफ कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं सरकार और पुलिस बिहार में शराब को लेकर सख्त दिख रही है. बिहार में अब शराब पीने या शराब को रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करेगी. मंगलवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कर दिया गया है कि अब शराब पीने या रखने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वैसे तमाम पुलिस कर्मियों के खिलाफ तत्काल बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाए जो पुलिसकर्मी शराब पीते या फिर शराब रखते हुए पाए जाते हैं.
लॉकडाउन को लेकर भी डीजीपी ने दिया निर्देश
डीजीपी ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ संविधान की धारा 311 के तहत सीधे बर्खास्तगी की कार्रवाई करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा ली गई इस बैठक में डीजीपी के अलावा पुलिस मुख्यालय के एडीजी समेत विभिन्न विभागों के वरीय डीजी लेवल के अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन को लेकर भी अधिकारियों को कई निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन करने को लेकर भी तैयारी करने का निर्देश दिया है.
दरअसल, हाल के दिनों में बिहार के पुलिस महकमे से कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पुलिसकर्मी या तो शराब पीते या फिर शराब रखते पकड़े गए हैं. हालांकि ऐसे मामलों में उनके निलंबन की कार्रवाई होती रही है लेकिन बर्खास्तगी के आदेश जारी कर डीजीपी ने ऐसे पुलिसवालों को एक तरह से कड़ी चेतावनी दे दी है.