द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कोरोना काल के दौरान फील्ड में नजर आएंगे. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार के सभी जिलों में जाकर वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है. डीजीपी शराबबंदी अभियान और अपराध नियंत्रण की समीक्षा के लिए फील्ड में जाएंगे. इसके साथ ही उनके एजेंडे में सांप्रदायिक सद्भाव भी होगा. इन मसलों पर वह पुलिस अधिकारियों के साथ जहां बैठक करेंगे, वहीं जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के लोगों से भी बातचीत करेंगे.
गुप्तेश्वर पाण्डेय अगले हफ्ते से सीमांचल से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे. डीजीपी ने अपने फेसबुक अकांउट के जरिए इस यात्रा की जानकारी दी है. लिखा है कि मैं शराबबंदी अभियान की समीक्षा के साथ अपराध नियंत्रण और सांप्रदायिक सद्भाव विषय को लेकर बिहार के दौरे पर निकलना चाहता हूं. सारे जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी किसी माध्यम से संवाद करना चाहता हूं. सीमांचल के सभी भाई-बहनों की राय अपेक्षित है.
डीजीपी ने अपनी यात्रा की तारीख तो नहीं बताई है. बाताया जाता है कि यह अगले तीन-चार दिनों में शुरू होगी. सीमांचल के बाद वह राज्य के दूसरे हिस्सों में भी जाएंगे और समीक्षा के साथ जनप्रतिनिधियों और अन्य संगठनों से जुड़े लोगों से संवाद करेंगे.