पटना : बिहार की राजधानी पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के मरचा-मरची गांव स्थित गोदाम से दो करोड़ रुपए की शराब बरामदगी मामले में पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में बिहार पुलिस के डीजीपी एसके सिंघल के निर्देश पर बाईपास थाना प्रभारी मुकेश पासवान और चौकीदार लल्लू पासवान को निलंबित कर दिया है. वहीं, डीएसपी पटनासिटी अमित शरण से पूरे मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया पत्र
इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय के मद्य निषेध प्रभाग ने पत्र जारी कर कहा कि रविवार को उत्पाद विभाग बिहार द्वारा पटना जिला के पटनासिटी अनुमंडल अंतर्गत बाईपास थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित गोदाम से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब और कई वाहन जब्त किए गए हैं.
इस संबंध में बाईपास थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान और चौकीदार लल्लू पासवान को शराबबंदी कानून को लेकर बरती गई उदासीनता और घोर लापरवाही के कारण डीजीपी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में अमित शरण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटनासिटी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि रविवार की रात एक्साइज विभाग की टीम ने बाईपास थाना के मरचा-मरची गांव स्थित एक गोदाम से अवैध शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में एक्साइज विभाग की टीम ने लगभग दो करोड़ रुपए की शराब जब्त की गई है. इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों की मानें तो जब्त की गई शराब हरियाणा से मंगवाई गई है.