द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बोर्ड के मैट्रिक टॉपर हिमांशु राज से बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फ़ोन पर बात की है. दरअसल, आज सुबह ही हिमांशु को गुप्तेश्वर पांडेय का कॉल आया था. हिमांशु फोन रिसीव करते हुए जैसे ही ‘हेलो’ बोला- उधर से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपना परिचय देते हुए हिमांशु राज को सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी.
आपको बता दें कि हिमांशु बिहार टॉपर हुआ है और 96 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया है. रोहतास जिला के नटवार स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय तेनुअज का वह छात्र है. हिमांशु के सफलता पर गांव में खुशी का माहौल है.
हिमांशु ने फ़ोन पर बात करते हुए अपने पारिवारिक स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने आश्वासन दिया कि कभी भी किसी भी तरह की कोई जरूरत हो, तो वह सीधे उनके मोबाइल पर फोन कर सकता है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के फोन के बाद हिमांशु ने कहा कि उसे बहुत खुशी हुई की खुद DGP सर ने फोन करके उसे बधाई दी.