PATNA: बिहार के डीजीपी एसके सिंघल से मिलने पहुंचे फुलवारी शरीफ से परिजनों ने गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार ने गुहार लगाते हुए कहा कि डर लग रहा है डीजीपी साहेब ! मेरे बेटे के बाद अब मुझे भी मार देगा। डीजीपी से गुहार लगाई उनके परिजन ने बताया कि पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र के ऊपरपूरा गांव की है।
मामला कुछ दिनों पूर्व का है जब पूर्व पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर संपत्ति के लालच में अपने पति की हत्या करवा देती है। जिसके बाद मृतक के पिता राजदेव राय फुलवारी थाना में मामला दर्ज करवाते है। पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। मृतक की बहन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि थाना हत्यारों का साथ दे रही है।
हत्या करने वाले आरोपी बीच-बीच में हमारे घर पर आकर डराते और धमकाते हैं। बीते दिन शनिवार को हत्यारे कुछ साथियों के साथ मेरे घर आए थे और मेरे पिताजी को जान से मारने की कोसिस करते हैं। मेरी भाभी का अफेयर पास के ही रहने वाले चल रहा था।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद भाभी ने मेरे भाई की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। उसके बाद मेरे पिताजी से मेरी भाभी लड़कर 15 कट्ठा जमीन बेच दी है। जिसकी कीमत आज करोड रुपए में है।
मृतक की बहन ने फुलवारी शरीफ के ASP पर आरोप लगाते हुए कहा की ASP ने सारे अपराधियों को छोड़ दिया है और किसी तरह का कोई जांच नहीं कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने अपनी व्याथा रो रो कर मीडिया के सामने रखते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट