पटना ब्यूरो
कैमूर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे शुक्रवार को कैमूर जिला अंतर्गत बिहार-यूपी के बॉर्डर पर पहुंचे जहां उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्था और आ रहे मजदूरों का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा हम लोगों को नहीं उम्मीद था कि इतना भारी संख्या में मजदूर वापस आएंगे। फिर भी हम लोग मजदूरों के हित के लिए काम कर रहे हैं। खाना-पीना के साथ-साथ उन्हें वाहन से ले जाना और क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखना और वहां भी सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना हमारी प्राथमिकता है।
गांव और गली में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए पुलिस की पर्याप्त संख्या नहीं है। फिर भी पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि जो जहां है वहीं पर जनप्रतिनिधि के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करें। पुलिस चिकित्सक और प्रशासन की लोग मदद करें। इनके ऊपर हमला नहीं करें। हम लोगों की जिम्मेदारी कानून का इंप्लीमेंट कराने की है, जनता पर शासन करने के लिए नहीं। हम जनता के सेवक हैं। पुलिस अपनी सेवा से सबका दिल जीतने का प्रयास कर रही है। किसी को दवा या खून की जरूरत हो तो हमारे पुलिसकर्मी और प्रशासन उसके लिए खड़े हैं। जनता के दिल में शुरू से पुलिस की छवि नकारात्मक है जिसे सकारात्मक करने का हमारा प्रयास है, जिसमें हम सभी पुलिसकर्मी लगे हैं। लेकिन पुलिस लुच्चे लफंगे से सख्ती से निपटेगी। सरकार की नीति और आदेश जनता तक सीधे पहुंचे यही मेरा मकसद है।