द एचडी न्यूज डेस्क : रूपेश हत्याकांड मामले पर बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के साथ एसएसपी कार्यालय पर बैठक की. डीजीपी के साथ कई एडीजी और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग हुई. डीजीपी ने कहा कि रुपेश हत्याकांड बहुत ही संवेदनशील और मुश्किल केस है. पुलिस की कई टीमें लगी हुई है और हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
संजीव कुमार सिंघल ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम इस पूरे कांड का जल्द ही उद्भेदन करेंगे. डीजीपी ने यह भी कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया गया है. बिहार के लिए यह केस बहुत ही मुश्किल और संवेदनशील हो गया है. डीजीपी ने आज की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की. इस केस का खुलासा करने के लिए कई रणनीति बनाई गई है. कई टीमें पूरे बिहार में काम कर रही है और हम इस केस का जल्द ही उद्भेदन करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट