हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर से एक खबर है जहां बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल शनिवार की देर रात औचक निरीक्षण करने नगर थाना पहुंचे. एडीजी पुलिस मुख्यालय जीएस गंगवार के साथ जैसे ही डीजीपी का काफिला नगर थाना आकर रुका वैसे ही पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया. डीजीपी एसके सिंघल और एडीजी ने थाने के कोने कोने की जांच की. थाने में तैनात महिला सिपाहियों से बात की और थाना के इंफ्रास्ट्रक्चर का जाएजा भी लिया.
वहीं डीजीपी ने वारंट के तामिला में देरी और थाने में धूल फांकती गाड़ियों को लेकर नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए भी कड़े निर्देश नगर थानाध्यक्ष और एसपी को दिया. निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि अब लगातार इस तरह थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. इसके लिए मुख्यालय में मौजूद सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया जो राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाकर थाना का औचक निरीक्षण करेंगे.
उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने बेहतर पुलिसिंग को कायम करना ही औचक निरीक्षण का उद्देश्य है. साथ ही थानों की साफ-सफाई और साधन का जायजा भी लिया जा रहा है, जिससे कि व्यवस्था में सुधार किया जा सके. ताकि जनता के साथ पुलिस का बेहतर सामंजस्य बन सके.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट