द एचडी न्यूज डेस्क : पूरा देश आज रामनवमी का पर्व मना रहा है. कोरोना वायरस को लेकर देशभर में दहशत फैली हुई है. संक्रमण फैलने के डर से हर जगह को बंद कर दिया गया है. ऐसे में भक्तों के मंदिर जाने पर भी रोक है. लेकिन रामनवमी के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है, उन्हें निराश नहीं होना पड़ेगा.

पटना के महावीर मंदिर में दर्शन करने लिए अब घर से बाहर नहीं निकलना पड़ेगा. श्रद्धालु मंदिर का लाइव दर्शन कर सकते हैं. घर बैठे बैठे ही भगवान लाइव दर्शन देंगे.

इसके अलावा शोभा यात्रा की बात करें तो आज शोभा यात्रा पर रोक है. केवल पंडित मंदिर का झंडा बदलकर पूजा अर्चना करेंगे. संक्रमण फैलने के डर से भीड़ जुटाने के लिए मना किया गया है. पटना के रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति की तरफ से भक्तों से यह आग्रह किया गया है इस बार न सही, अगली बार दोगुने उत्साह के साथ यह समारोह आयोजित किया जाएगा.

