PATNA: देश में हनुमान चालीसा को लेकर सियासत चल रही है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना में स्वतंत्र भारत में कश्मीरी हिंदुओ पर जाति विध्वंस पर चर्चा कार्यक्रम था जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री समेत भाजपा के कई नेता शामिल हुए। खास बात यह रही कि कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से की गई। फिर क्या था सियासी पारा गर्म हो गया।
पटना के विद्यापति भवन में स्वतंत्र भारत में कश्मीरी हिंदुओं पर जाति विध्वंस कश्मीरी हिंदू पर परिचर्चा के मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, मेयर सीता साहू और छपरा से एमएलसी सच्चिदानंद राय, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर सहित कई गणमान्य नेतागण मौजूद थे। चर्चा की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर भारत माता पुष्पांजलि अर्पित कर हनुमान चालीसा पढ़ कर शुरुआत की गई।
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि कश्मीरी पंडितों पर बर्बरता अत्याचार निर्वासित कर दिया गया है। उसको लेकर सरकार भी इस चीज को काफी जागरूकता से ले रही है। इसको लेकर 38000 करोड रुपए निवेश किए गए हैं। भाग्य बस जो भी कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ है जो लोग निर्वासीत हो गए हैं उनको वार्षिक करने का काम किया जाएगा।
पटना से संजय की रिपोर्ट