PATNA – आज श्री श्याम मंडल द्वारा दादीजी मंदिर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय आयोजन किया गया। जन्माष्टमी को लेकर रास लीला विशेष रूप से तैयार किया गया है। रास लीला को देखने करीब हजार की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे और वहाँ उपस्थित महिलायें एवं पुरुष रास लीला देख कर भाव विभोर हो गए।इस रासलीला में राधाजी कहती हैं ” राधा की पायल छम छम बाजे – कान्हा कांकरिया मत मारो गगरिया फुट जावेगी “इसके बाद सत्यभामा रुक्मणी संवाद सुनकर श्रोता आनंदित हो उठे। शंकर भगवान् कृष्ण कन्हैया के दर्शन के लिए गोपी बनकर आये थे।
“दर्श करादे मैया लाल का , जोगी आया मई पुरे सौ साल का।” “ईक दिन वो भोले भंडारी – बनकर बृज की नारी गोकुल में आ गए , पार्वतीजी मना के हारी – न माने त्रिपुरारी “संवाद के बाद वृन्दावन से पधारे कुञ्ज बिहारी जी ने अपने भजनो से पूरे माहौल को कृष्णमय बना दिया। उनके भजन ” रात श्याम सपनो में आयो दहिया पी गयो स र र र ” एवं ” वृन्दावन में हुकुम चले वर्षाने वाली का – कान्हा तो दीवाना उस राधे प्यारी का ” ,कुंज बिहारीजी के भजन के बाद श्याम भक्त बिन्नू जी का भजन ” तू श्याम रिझा बन्दे – तेरी बिगड़ी सब बन जाये ” ने दर्शकों का मन मोह लिया।
इसके बाद कोलकाता से आये रूपम शुभम की जोड़ी ने ” हार नहीं होगी – यह प्रार्थना दिलकी बेकार नहीं होगी , पूरा है भरोषा हार नहीं होगी ” एवं ” जै कन्हैया लाल की , पालकी गोपाल की ” गाकर सबको झूम दिया। भजन के बाद कुंज बिहारीजी ने कृष्णजी से मटकी फोड़ कराया। आज भक्तजनो ने जन्माष्टमी के इस आयोजन का पूरे दिन खूब आनंद उठाया एवं भक्तिभाव में डूबे रहे। इस तीन दिवसीय पूरे आयोजन को सफल बनाने में अमर अग्रवाल, पवन खेमका, नरेंद्र शर्मा, दिलीप अग्रवाल , अक्षय अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गोविन्द सिंघल, गौरव शर्मा, शिव अग्रवाल, शंकर शर्मा, संजय लाठ, सावल राम ड्रोलिया आदि सभी सदस्य मुख्य रूप से लगे रहे।
पटना से अनु प्रकाश की रिपोर्ट