मधुबनी : देवधा पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से शराब पीकर वापस आ रहे छह शराबियों को पकड़ा. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित देवधा निवासी राम शरण महतो, लक्ष्मण साह, रामदयाल मंडल और जयनगर थाना क्षेत्र के शिलानाथ बरही निवासी दिलीप कुमार शर्मा, संतोष पंडित नेपाल के धनुषा जिला के खजूरी निवासी रामदेव दास शामिल है.
इधर, पुलिस चुनाव को लेकर बॉर्डर इलाके में शराबियों व शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने को लेकर सधन छापेमारी किया जा रहा है. वहीं जयनगर पुलिस ने पेट्रोल पंप के निकट 90 बोतल नेपाली शराब को जब्त किया. हालांकि शराब धंधेबाज पुलिस के पीछा करने के क्रम में शराब को बाइक से फेंक कर भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने शराब जब्ती की पुष्टि किया है.
पप्पू कुमार पूर्वे की रिपोर्ट