जमुई : सोनो प्रखंड के सदर अस्पताल में बाहर से आए हुए मजदूर लोगों की नाम और पता लिख लिया जाता है. लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार का चेकअप कोरोना जैसा महामारी बीमारी का नहीं किया जा रहा है. वहीं एक युवक कोलकाता से आया. वह घर जाने से पहले सोनो सदर अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए गया तो सिर्फ उसका नाम और पता लिख दिया. ना ही मास्क की व्यवस्था और ना ही गलब्स और साबुन की व्यवस्था थी.

सदर अस्पताल में जो नाम और पता लिख रहे थे. वह सिर्फ सोनो प्रखंड के व्यक्तियों का ही नाम पता लिख रहे थे. इस बिंदु पर बात करने सोनो प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी से बात की. उन्होंने कहा कि आज अपने उच्च अधिकारी से बात हुई है. सारी व्यवस्था आज हो जाएगी.

अमित कौशिक की रिपोर्ट