PATNA : खबर बिहार के मोतिहारी से है जहां जहरीली शराब से 8 लोगों की एक बार फिर से संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। जिसके बाद बिहार की शराब बंदी कानून पर सवाल उठने शुरू हो गए और उसको लेकर हम पार्टी के विधायक प्रफुल्ल मांझी ने कहा है कि जो भी शराब बंदी कानून को सफल बनाने में ढिलाई बरतेगा उन पर कार्रवाई होगी।
साथ ही जीतन राम मांझी लगातार शराबबंदी कानून पर पुनः समीक्षा करने की मांग कर रहे हैं।वहीं इस पुरे घटना को लेकर जीतन राम मांझी का कहना है कि जिस तरीके से अन्य राज्यों में शराबबंदी कानून लागू है। जिसमें कोटा सिस्टम और तमाम अन्य प्रावधान किए गए हैं. वैसा ही प्रावधान बिहार की भी शराब बंदी कानून में लागू होता कि इस तरह की जहरीली शराब से मौतें ना हो।
वहीं जहरीली शराब से हुई मौत ने एक बार फिर से बिहार के शराबबंदी पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल किए जा रहे है कि आखिर बिहार में क्राइम कब खत्म होगा।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट