द एचडी न्यूज डेस्क : पूरी दुनिया एक तरफ से लॉकडाउन यानी मंदी से तबाह है. लोग के पास नौकरी नहीं है और खाने को मोहताज है. इसके बावजूद भी प्राइवेट स्कूल की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है. सरकार के आदेश के बावजूद भी प्राइवेट स्कूल की मनमानी चल रही है. आज ऐसा ही नजारा राजधानी पटना में देखने को मिला.

पटना के लोदीपुर संत जोसेफ हाई स्कूल के पास जहां अभिभावक ने स्कूल में ताला मार दिया था. क्योंकि अभिभावकों का कहना था कि स्कूल के प्रिंसिपल बच्चों को फीस के लिए निकाल देते है. टाइम पर पैसा नहीं दिया जाता है साथ ही एक टर्म में पैसा नहीं लिया जाता है. पूरी पैसे की मांग को लेकर बच्चे को एग्जाम से पहले ही बाहर कर दिया जाता है. बच्चा स्कूल में एग्जाम नहीं दे पाता है.

इसी को लेकर पटना संत जोसेफ हाई स्कूल लोदीपुर में स्कूल में अभिभावकों के द्वारा बाहर से ताला मार दिया गया था. सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे लगा रहे थे. स्कूल के खिलाफ नारे लगा रहे थे. उनका कहना था कि नौकरी नहीं है उसके बावजूद भी फीस मांगा जा रहा है. सरकार का भी आदेश है कि इसके लिए किसी तरह का अभिभावक पर दबाव नहीं देना है. बच्चों और अभिभावक से प्रिंसिपल फीस के लिए दबाव डाल रहे थे. संत जोसेफ स्कूल की फीस जमा करने के बाद ही परीक्षा में शामिल होंगे. इसी को लेकर अभिभावकों ने स्कूल में ताला मार दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट