रांची : रातू अंचल स्थित नावा सोसो मौजा में रातू सीओ के द्वारा बहुत से परिवार को अतिक्रमण का नोटिस दिया गया है. जबकि सभी परिवार के पास जमीन का ओरिजिनल डीड एवं मोटेशन और आज तक का राजस्व रसीद है. रातू सीओ से सभी लोगों ने गुहार लगाया कि इस तरह का मनमानी मत कीजिए लेकिन रातू सीओ मानने के लिए तैयार नहीं है. जनता के साथ अन्याय हो रहा है. सभी परिवार रोज कमाने खाने वाले हैं एक-एक पैसा जमा करके घर बनाए हैं और वर्षों से यहां रह रहे हैं. उसके बावजूद रातू सीओ के द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है.
इस संबंध में मीडिया के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से सभी लोगों ने गुहार लगाया की मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें. यही सरकारी तंत्र के द्वारा रजिस्ट्री करवाई गई मोटेशन करवाई गई हैं. राजस्व रसीद भी काटा गया. आज यही सरकारी तंत्र कह रहे हैं कि यह जमीन अतिक्रमण में है यह कहां से उचित है. सभी लोगों ने उच्च न्यायालय की शरण में रिट याचिका भी दाखिल कर चुके हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह है कि इस मामले में हस्तक्षेप करके उच्च न्यायालय के आदेश आने तक यथास्थिति बनाए रखने का कृपा करें. सभी लोगों ने सामूहिक रूप से बोला कि अगर ऐसा दंडात्मक कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता है तो आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे. मुख्यमंत्री से सभी लोगों को आस है कि हेमंत सोरेन इसमें उचित निर्णय लेंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट