द एचडी न्यूज डेस्क : आज पूरा देश भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती मना रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार कांग्रेस के नेता सहित तमाम पार्टी के बड़े-छोटे नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

आपको बता दें कि नीतीश कुमार भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर उन्हें 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम नीतीश ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैल्यचित्र पर मल्यापर्ण की. नीतीश कुमार के अलावा उनके पार्टी के कई नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

वहीं पटना के सदाकत आश्रम में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद थे. उनकी मौजूदगी में उनकी प्रतिमा के ऊपर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद प्रथम राष्ट्रपति देश हित में बहुत अच्छे-अच्छे काम किया है. बिहार के सीवान जिले में तीन दिसंबर 1884 में उनका जन्म हुआ था.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट
