गौरी रानी की रिपोर्ट
उप विकास आयुक्त, रांची अनन्य मित्तल ने आज दिनांक 2 जुलाई 2020 को आईसीडीएस एवं आईसीपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। विकास भवन रांची स्थित उप विकास आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, रांची, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, रांची, जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं विभिन्न गृहों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची अनन्य मित्तल ने आईसीडीएस एवं आईसीपीएस अंतर्गत रांची जिला में संचालित योजनाओं की प्रगति एवं अग्रिम उपलब्धि की समीक्षा की। उप विकास आयुक्त द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दिए जाने वाले सेवाओं को निर्बाध रूप से सभी आहत्र्ताधारी लाभुकों तक पहुंचाने का निदेश पदाधिकारियों को दिया गया। डीडीसी ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न गृहों के अन्तेःवासियों को जेजे एक्ट के तहत निर्धारित नियम अनुसार सुविधा प्रदान करें एवं नियमानुसार कार्य का निष्पादन करें.