राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: उपायुक्त मुकेश कुमार व चास अनुमंडल पदाधिकारी शशिरंजन सिंह तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती ने बाइक पर सवार होकर शुक्रवार को पूरे बोकारो शहर का भ्रमण कर जगह जगह औचक निरीक्षण किया। साथ ही लॉक डाउन के तहत पूरे शहर की विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया। पुस्तकालय मैदान में सब्जी बाजार, लक्ष्मी मार्केट में दवाई दुकान, सिटी सेंटर, चेक पोस्ट, सेक्टर 2 मार्केट आदि क्षेत्रों का निरीक्षण में उपायुक्त ने पाया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कर रहे हैं। कुछ लोगों द्वारा बाइक पर बैठे हेलमेट नहीं पहने तथा कुछ लोगों द्वारा बगैर मास्क के रहने के कारण उन्होंने उन्हें उठक बैठक लगवाकर दोबारा गलती नहीं करने की सख्त हिदायत दी है और कहा कि कोरोना संक्रमण से खुद को बचें और अपने परिवार को बचाएं। सब्जी दुकान में सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ साथ मास्क पहनकर कार्य करने का निर्देश सब्जी विक्रेताओं को दिया।
उपायुक्त ने दवाई दुकान में दवाई की कीमत तथा उनकी उपलब्धता की भी जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने कई दवा दुकानों पर सेनेटाइजर बाहर रखने का निर्देश दुकानदारों को दिया ताकि ग्राहक भी इसका इस्तेमाल कर सके। मास्क का सही मूल्य पर बिक्री का भी अवलोकन किया। शहर भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने बेजुबान जानवरों को खाना भी खिलाया। उपायुक्त ने सभी को अपने घर पर सामाजिक दूरी बनाकर रहने की अपील की।