रांची : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार रांची में कोविड-19 से संबंधित बैठक आयोजित की गई. कोरोना संक्रमण के दूसरे वेब को देखते हुए सभी इंसीडेंट कमांडर्स को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण रांची में तेज गति से फैल रहा है. इसलिए सभी इंसीडेंट कमांडर्स को युद्ध स्तर पर काम करने की जरुरत है. सभी इंसीडेंट कमांडर से टोटल एक्टिव केस, होम आइसोलेशन की संख्या, कोविड केअर सेंटड (CCC) में एडमिट मरीजों की संख्या, कन्टेनमेंट ज़ोन घोषित करने, बैरिकेडिंग इत्यादि की विस्तार से जानकारी ली गई.
उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंचल अधिकारी अरगोड़ा, कांके और बड़गाय को पूरी मुस्तैदी से कोविड नियमों के अनुसार पॉज़िटिव मरीजों के घर की बैरिकेडिंग, पोस्टर लगाने इत्यादि का काम करने को कहा है. 48 घंटे के अंदर कोविड मरीज को होम आइसोलेशन या कोविड केयर सेंटर में रखने की व्यवस्था करनी है. कंटेनमेंट ज़ोन घोषित करने तथा पोस्टर लगाने का काम भी ससमय करने को कहा गया. ग्रामीण क्षेत्र में इंसीडेंट कमांडर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. कोई भी पॉजिटिव मरीज या तो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं या किसी चिन्हित कोविड केअर सेंटर में ही रह सकते हैं.
कंटेनमेंट ज़ोन का निरीक्षण करेंगे डीसी
उपायुक्त ने कहा कि वह कंटेनमेंट ज़ोन का रैंडम निरीक्षण करेंगे ताकि धरातल पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जा सके. कोविड नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन की अनुमति दें. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है जब भी इंसीडेंट कमांडर्स (आईसी) किसी भी कोविड पॉज़िटिव मरीज को होम आइसोलेशन के लिए अनुमति देते हैं तो यह हमेशा ध्यान रखेंगे कि कोविड-19 के नियमों के अनुसार ही होम आइसोलेशन की अनुमति देंगे.
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीज से अंडरटेकिंग लेना आवश्यक है. इंसीडेंट कमांडर्स के द्वारा होम आइसोलेशन को स्वीकृत करने के उपरांत ही वो होम आइसोलेशन में रह सकते हैं. मेडिकल टीम सप्ताह में दो दिन होम आइसोलेशन वाले मरीज की जांच अवश्य करें. सभी मेडिकल टीम को कम से कम एक सप्ताह में दो बार होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीज के घर पर जा कर मेडिकल जांच करनी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट