बोकारो : कोरोना संक्रमित क्षेत्र (रेड जोन) में बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार व नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा वस्तुस्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासनिक अमला के साथ गोमिया प्रखंड के हॉटस्पॉट क्षेत्र साड़म का भ्रमण किया तथा लॉकडाउन के दौरान किए जा रहे राहत कार्यों का जाएजा भी लिया.
बोकारो जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में बच्चों के मनोरंजन के लिए खास ख्याल रखा गया. बच्चों के बीच एक अच्छी पहल करते हुए खिलौने, ड्राइंग बुक और बिस्किट आदि का वितरण किया गया. साथ ही घर में रहकर खेल और पढ़ाई के साथ साथ सभी को घरों में रहकर कोरोना से लड़ने को कहा गया.
वहीं गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली का वितरण किया. मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया की इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करे, उन्हें हर सम्भव मदद दिया जाएगा.

उपायुक्त के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा के अलावे अपर समाहर्ता विजय गुप्ता, निदेशक डीपीएलआर पीएन मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो प्रेम रंजन के अलावा अन्य जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हैं.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट