द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सजा के ऐलान के बाद हर पार्टी की प्रतिक्रिया आने चालू हो गई है. बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया से कहा कि न्यायपालिका पर सभी को भरोसा करनी चाहिए. बता दें कि डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को पांच साल की सजा और 60 लाख का जुर्माना की सजा सुनाई गयी है.
तारकिशोर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि डोरंडा कोषागार सबसे बड़ा घोटाले के नाम से जाना जाता है. उन्होंने राजद नेताओं पर तंज कसते हुए भाजपा, केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाना छोड़ दें. बीजेपी और सरकार लालू यादव को नहीं फंसा रही है. यह कोर्ट का मामला था. कोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया उस फैसले को सम्मान करना चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट