पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित राजद कार्यालय में शनिवार को जो हुआ उसने सूबे के सियासी गलियारों में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. राजद नेता तेज प्रताप यादव ने जिस प्रकार राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की बेजत्ति की और उनके केबिन के बाहर जो हंगामा किया उसकी हर तरफ निंदा हो रही है.
तारकिशोर प्रसाद ने कही ये बात
इस घटना के बाद बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने तो ये तक कह दिया है कि राजद में प्रताड़ित जगदानंद सिंह बीजेपी में आएं हम उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि जगदानंद सिंह जी इतने दिन इनलोगों के साथ टिके कैसे? राष्ट्रीय जनता दल परिवारवाद के सहारे चलने वाली पार्टी है. जगदानंद सिंह जी लालू प्रसाद के परिवार के बाहर के व्यक्ति हैं. इतने दिनों तक उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल को सहा है और राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें प्रताड़ित किया है.
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पार्टी ने उन्हें उनके अधिकार से हमेशा वंचित रखा है. मैं तो हृदय से धन्यवाद देता हूं कि ऐसे सहनशील व्यक्ति जो अबतक सहते रहे. लेकिन अब उन्हें कहीं न कहीं उस जाल से निकल कर प्रदेश में जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का दौर है, उस दौर में शामिल होकर राज्य की बेहतर सेवा करनी चाहिए. राज्य को उनकी जरूरत है. जगदानंद सिंग आएंगे तो निश्चित रूप से हमसब उनका स्वागत करेंगे. उनके अनुभवों के लाभ हम लेना चाहेंगे.
तेजप्रताप ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि शनिवार को राजद कार्यालय पहुंचे तेज प्रताप ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के कमरे के सामने हंगामा खड़ा कर दिया था. कमरे के अंदर बैठे जगदानंद पर भड़कते हुए उन्होंने कहा था कि इन जैसे लोगों की वजह से लालू जी की तबीयत खराब हो गई है. गुस्से से आग बबूला हुए तेजप्रताप ने कहा था कि ये लोग पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं. जो होता है, मुंह पर बोलता हूं. तेजप्रताप ने आरोप लगाया था कि जगदानंद सिंह ने अब तक लालू यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र भी नहीं लिखा है.
तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह पर लगाए आरोप
वहीं, उन्होंने कहा कि मैं आज पार्टी कार्यालय पहुंचा. मेरा स्वागत तो छोड़िए, जगदानंद सिंह ने मुझसे मुलाकात भी नहीं की. अब क्या मैं इजाजत लेकर उनसे मिलने आउं? पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे तो मेरा स्वागत करते थे. तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी के नेताओं और विधायकों से जगदानंद सिंह मुलाकात नहीं करते हैं. विधायकों को समय लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिलना पड़ता है. यह बिल्कुल गलत है.
जगदानंद सिंह ने कही ये बात
इधर, राजद के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने मामले को तूल नहीं देते हुए कहा कि घर का मामला है, सुलझा लेंगे. हालांकि, उन्होंने तेज प्रताप यादव की नाराजगी से खुद को अनजान बताया और कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अगर ऐसी बात है, तो उनसे बात कर लेंगे. गौरतलब है कि जगदानंद सिंह इन दिनों पार्टी में अनुशासन लाने की काफी कोशिश कर रहे हैं.