द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के बाढ़ में आज सुबह-सुबह अपराधियों ने दारोगा को गोली मारी. जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर बिहार सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है. इस घटना पर बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी ने दुख जताया है. रेणु देवी ने इस घटना को शर्मनाक बताया है.
रेणु देवी ने कहा कि इस तरह की घटना एक-दो हो जाती है. लेकिन दारोगा को गोली मारा जाना शर्मनाक बात है. बिहार के कानून-व्यवस्था ठीक करने को लेकर अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस तरह की घटनाओं से सरकार चिंतित है. अपराधियों ने दारोगा को गोली मार दिया है. गंभीर स्थिति में दारोगा को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घायल दारोगा का नाम बिपिन कुमार सिंह हैं. बाढ़ जीआरपी में तैनात हैं. उनको अपराधियों ने ड्यूटी के दौरान गोली मारी है. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने उनको इलाज के लिए पटना भेजा. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट