PATNA : राजधानी पटना में जगह-जगह पर गंदगी होना अब आम बात हो गई है. लाख कोशिशों के बावजूद सड़क किनारे गंदगी मिल ही जाती है. इस बीच पटना नगर निगम लगातार पटना को स्वच्छ करने में जुटी हुई है. लेकिन, इसके बावजूद सड़क किनारे कचरे से लोगों को निजात नहीं मिल रही है. वहीं, अब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं. दरअसल, आज तेजस्वी यादव ने पेसू कार्यालय के सामने स्थित कचरा संवेदनशील बिंदु पर बनाए गए स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि, पटना को ज्यादा से ज्यादा साफ और सुंदर बनाने के लिए विभाग और पटना नगर निगम ने एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत लगभग 630 जगह जहां कूड़ा रखा रहता था उसे साफ करवाया गया है. पटना नगर निगम द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है. यह भी कहा कि, पटना नगर निगम और नगर विकास विभाग के सभी अधिकारी पूरे बिहार का सुंदरीकरण चाहते हैं. वहीं, यह अभियान करीब 26 जनवरी तक जारी रहेगा.
वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की कि, साफ-सफाई को लेकर विभाग कितना भी काम क्यों ना कर लें लेकिन, जब तक जनता साथ नहीं देगी तब तक इस अभियान में सफलता नहीं मिलेगी. जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे तब तक सफलता नहीं मिलेगी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपील करते हुए लोगों से कहा कि, अपने आस-पास साफ-सफाई रखें. साफ-सफाई होने से बीमारियां कम होती हैं, इसलिए साफ-सफाई जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने की भी बात कही.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट