PATNA: कल सीबीआई की विशेष अदालत में तेजस्वी यादव की पेशी होनी है। इसको लेकर आज तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। दिल्ली जाने से पहले उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला किया।
उन्होंने कहा कि जब तक बीजेपी रहेगी तब तक यह सब होता रहेगा। जिस दिन विश्वास मत होना था उसी दिन हमने यह बातें कही थी। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है हमें न्याय मिलेगा।
आपको बता दें कि तेजस्वी के खिलाफ कोर्ट में जो भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है, उसमें वे जमानत पर बाहर हैं। हाल में सीबीआई ने तेजस्वी की जमानत को खरिज करने का आवेदन कोर्ट को दिया था।
उसके बाद कोर्ट की स्पेशल जज गीतंजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया था। गत महीने 17 तारीख को सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्व को नोटिस जारी किया था।
इतना ही नहीं तेजस्वी के बाहर रहने को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट