मुंगेर : जिले में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भाजपाइयों के साथ खुद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे गए. वैश्विक महामारी को देखते हुए केंद्र या राज्य सरकार कोरोना को लेकर काफी सतर्क नजर आ रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तरह-तरह के सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. जैसे में दो गज दूरी, मास्क है जरूरी, आदि नियमों के पालन करने के लिए काफी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर बिहार के मुंगेर जिला में अपने सगे संबंधी से मिलने पहुंचे बिहार उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भगत खुद सोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए. इतना ही नहीं उन्होंने अपने मुंह पर मास्क तक नहीं लगा रखा था. उनके साथ-साथ मुंगेर के भाजपा कार्यकर्ता भी भीड़ में बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए. इस भीड़ में कुछ ऐसे भी भाजपाई थे जो पूर्व में कोरोना संक्रमित रह चुके हैं. वो भी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट