द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज अपने आवास पर तीसरी बार जनता दरबार लगाई. डिप्टी सीएम के साथ पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. तारकिशोर प्रसाद बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बात की. वहीं से उन्होंने बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल से फोन पर बातचीत की.
आपको बता दें कि राज्य सरकार ने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को भले ही सेवा विस्तार दे दिया हो, लेकिन बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी लगातार निशाने पर हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही बिहार के डीजीपी को फोन लगाकर आम लोगों और पत्रकारों का फोन उठाने की सलाह दी थी. अब डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने डीजीपी एसके सिंघल को नसीहत दी है. रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर बिहार की सियासत इस समय चरम पर है.
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहे हैं और अपराधी घटना को अंजाम देकर प्रशासन के चुंगल से फरार हो जा रहे हैं. उसको लेकर विपक्ष नीतीश कुमार को यानी बिहार सरकार को घेरने के काम कर रही है. अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार है. अपराधी अभी पुलिस के शिंकजे से फरार है. कस्टडी में नहीं आए हैं. रूपेश हत्याकांड पर आज हमारी बात डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से हुई. उन्होंने कहा कि अनुसंधान जारी है. जल्द ही खुलासा होगी. जब खुलासा होगी तो आपको बता दी जाएगी.
बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे थे उसके बाद में राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हो रही थी कि आज तकरीबन 11:00 बजे मंत्रिमंडल के विस्तार होगी. लेकिन उससे पहले ही नीतीश कुमार अचानक से जदयू कार्यालय पहुंचते हैं और तमाम अपने नेताओं के साथ बैठक करके बात कर रहे हैं. उसके बाद कयास लगाई जा रही थी कि नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर अपने नेताओं से चर्चा कर रहे है. लेकिन नीतीश कुमार बैठक के बाद में अपने तमाम नेताओं के बैठक के बाद में मीडिया से मुखातिब हुए थे.
सोमवार को मीडिया से मुखातिब होने के बाद में उन्होंने साफ तौर से कहां पत्रकारों से कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई ऐसी बात नहीं है. अगर मंत्रिमंडल विस्तार होगी तो आपको बताया जाएगा. अभी ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन जब आज हमारी बात हुई बिहार के डिप्टी सीएम से कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार की आज कोई बात नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार होगी तो बताई जाएगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट