पटना : बिहार के नए डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आज बजट सत्र के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. बिहार के मशहूर अर्थशास्त्री दिवंगत शैबाल गुप्ता की मदद से यह आर्थिक सर्वेक्षण तैयार किया गया है. बजट सत्र का दूसरा दिन सोमवार 22 फरवरी को होगा. इसी दिन बजट पेश किया जाएगा और उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद होगा. 23 फरवरी को सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा. 24 फरवरी को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 25 फरवरी को बजट पर चर्चा के साथ-साथ सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा.
डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और महिला पर फोकस किया है. 2019-20 में बिहार की सरकार ने हर इलाके के लिए काम किया है. आने वाले समय मे भी सरकार इन सब पर फोकस करेगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट