द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आज नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें डिप्टी सीएम रेणु देवी और पटना के मेयर सीता साहू समेत कई महिलाएं इस सम्मान समारोह में शामिल थी. मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम रेणु देवी व मेयर सीता साहू रहीं. इस अवसर पर कई महिलाओं को सम्मानित किया गया.

वहीं महिला संघ द्वारा महिलाओं को समारोह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम जिले की महिलाएं वहां पर पहुंची. मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री रेनू देवी और महिला मेयर सीता साहू ने महिलाओं को सम्मान दिया. उन्हें इस तरह के कार्य करने के लिए उत्साहित भी किया. उन्होंने कहा कि महिला शक्ति सम्मान को व्यापक पैमाने पर किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में राज्य की महिलाएं मौजूद थी.
