मुंगेर : एक संबंधी की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने मुंगेर के दौरे पर आए बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अधिकारियों से मुंह पर से मास्क हटाने को कहा और खुद भी बिना मास्क के ही समीक्षा बैठक में नजर आए. जब मीडिया ने इस पर सवाल किया तो वो दामन बचाते नजर आए. समाज सेवियों ने डिप्टी सीएम के इस हरकत को गलत ठहराया.
एकदिवसीय दौरे पर मुंगेर आए बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मुंगेर के संग्रहालय में मुंगेर जिला प्रशासन ने साथ रेवेन्यू को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की. समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने खनन, उत्पाद और रजिस्ट्री आदि विभाग के अधिकारियों से विभागीय आय को लेकर समीक्षा की. सरकार द्वारा दिए गए लक्षय को कहां तक पूरा किया गया है इसके बारे में जानकारी ली.
इस समीक्षात्मक बैठक में जहां एक ओर जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कोरोना संक्रमण को लेकर अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. वहीं डिप्टी सीएम इस बैठक में बिना मास्क के नजर आए. उस पर से अधिकारियों को भी अपने अपने चेहरे पर से मास्क हटाने को कहा. जब इस बात को लेकर मीडिया लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने पर सवाल किया तो वो अपना दामन बचाते नजर आए. वहीं इस मामले को लेकर मुंगेर के समाज सेवियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के क्रिया कलापों को ढकोसला बताया. साथ ही डिप्टी सीएम बिहार के इस रवैए को गलत बताया.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट