PATNA – आज बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है। जिसके तहत 31 विधायकों ने शपथ ग्रहण किया है। 5 – 5 की संख्या में मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। राजयपाल फागु चौहान ने सभी मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलवाई। हलाकि अभी तक किसके हिस्से में कौन सा विभाग आया है इसका खुलासा नहीं किया गया है। वही आपको बता दे शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सभी मंत्रियों को बधाई दी।
उन्होंने ट्वीट में लिखा की – आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई। आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे।