द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में मैट्रिक का एग्जाम चल रहा है. शुक्रवार को सोशल साइंस का पेपर लीक हो गया था. इसे सरकार ने कैंसिल कर दिया है. इसी को लेकर सदन से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है. शुक्रवार को सदन में भी बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुद्दा उठाया था. आज इसी को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी ने एक बड़ा बयान दे दिया है.
रेणु देवी ने मैट्रिक परीक्षा के पेपर लीक पर कहा कि इसमें जो भी दोषी होगा उस सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. रेणु देवी ने कहा कि बिहार में परीक्षा के पेपर लीक होना आम बात हो गई है. हर दिन किसी न किसी एग्जाम का पेपर का लीक हो ही जा रहा है. रेणु देवी ने मीडिया को भी अपने दायरे में रहने को सलाह दी. अभी कुछ देर पहले अंग्रेजी पेपर लीक की खबर आई थी, जो की फर्जी साबित हुई है.
वहीं शनिवार को मगध महिला कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने किया. इस मौके पर कई तरह के खेल के आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने छात्राओं को खेल में आगे बढ़ने की शुभकामना दी. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में जिन खेल मैदानों की स्थिति सही नहीं है उन्हें और अच्छा किया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट