पटना : राजधानी के पटना म्यूजियम में दो दिवसीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्री आलोक रंजन ने की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री परामर्शी अंजनी कुमार सिंह मौजूद थे.
वहीं कई अवॉर्ड विनिंग फिल्मों के निर्माता डायरेक्टर एजाज खान और सुपर थर्टी की बाल कलाकार नेहा भी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल थे. कार्यक्रम में सरकारी स्कूल के बच्चे हो और बाल सुधार गृह के बच्चों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अवार्ड विनिंग फिल्में दिखाई जाएंगी. वहीं कार्यक्रम कि उद्घाटन करने के बाद उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोरोना का हाल में जीवन पूरे तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया था. जिसके बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जिसको लेकर हम काफी खुश हैं और बच्चे इस में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और काफी कुछ उनको सीखने को मिलेगा. बच्चे इसमें कई फिल्मों का रुख भी उठा सकेंगे. बाल मन पर कुछ अच्छा प्रभाव पड़े. वैसी फिल्में ही बाल फिल्मोत्सव में दिखाई जा रही है.
वहीं कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने कहा कि इस फिल्मोत्सव से बच्चों को बहुत ही ज्यादा अच्छा सीखने को मिलेगा. हम बिहार में इस तरह के माहौल को विकसित कर रहे हैं जिससे कि बिहार में भी कई फिल्मों की शूटिंग हो. उसको लेकर हमने तैयारियां शुरू की है. इस पर बातचीत भी आगे बढ़ रही है. लगातार हम हमारी विभाग के सचिव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार के मुख्य सचिव मुख्यमंत्री परामर्शी अंजनी कुमार सिंह सभी लोग इसको लेकर तैयारियां कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम ऐसा माहौल बनाएंगे. जिसमें बिहार में फिल्मों की शूटिंग हो सके. जो बिहार के कलाकार हैं उनको मौका मिले, वह आगे बढ़े और अच्छा प्रदर्शन करें. इसको लेकर बिहार सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी. हम फिल्म निर्माताओं को भी बिहार में आने का निमंत्रण देते हैं. हम चाहते हैं कि वह लोग यहां फिल्में बनाएं. जिससे कि बिहार के भी कलाकारों को फिल्मों में काम करने का मौका मिलेगा. हम चाहते हैं कि हमारे बिहार के कलाकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें और बिहार का नाम रोशन करें.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट