PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पापा बनने के बाद पहली बार पटना लौटे है। और पटना लौटते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। इसी बीच तेजस्वी यादव केंद्र पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। बता दें राहुल गांधी को जिस तरह से 12 तुगलक लेन बंगला खाली करने का आदेश मिला है उसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा समय मिलते जवाब देंगे।
तेजस्वी यादव के इस तरह के जबाब के साथ कहीं ना कहीं लग रहा है कि , एनडीए की सरकार को यह चेतावनी दे डाली है। इसके साथ ही इशारों इशारों में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी इशारा कर दिया कि, आने वाले चुनाव में हम जीतेंगे और जवाब देंगे। आपको बता दें कि, नवरात्रि में तेजस्वी यादव की पुत्री का जन्म हुआ था। तो मां दुर्गा के नाम पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अपनी पोती का नाम ‘कात्यायनी’ रखा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट