PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजद संसद भवन के उद्घाटन का बॉयकॉट करेंगी। क्योंकी संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा करवाई जानी चाहिए। ऐसा नहीं कराने पर यह राष्ट्रपति का अपमान किया जा रहा है। सभी विपक्षी दल मिलकर इसका विरोध करेंगे।
वहीं आरबीआई के द्वारा 2000 के नोटबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने विरोध किया है। बता दें विरोध करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह फैसला समझ से परे है। पहले सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए 2000 का नोट लाया था। अब भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए हटाया जा रहा है। सरकार बता दें पहले और अभी में क्या अंतर आया। सरकार का फैसला समझ के बाहर की चीज हैं।
वहीं विपक्षी एकता पर तेजस्वी यादव ने कहा कि देखते रहिए सभी दल एकजुट होकर रहेंगे, समय से सब दिखाई पड़ेगा। बताया विपक्षी एकता को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कोशिश कर रहे है। साथ ही नीतीश कुमार तमाम नेता से मुलाकात भी कर रहे है। इतना ही नहीं केजरीवाल से मुलाकात कर कल ही नीतीश कुमार बिहार वापस लौटे है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट