द एचडी न्यूज डेस्क : भारत सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा आज आईजीआईएमएस को छह एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सौंपा है. इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह समेत एनटीपीसी के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि आईजीआईएमएस बिहार का बड़ा स्वास्थ्य संस्थान है. भारत सरकारी के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा चार एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त एम्बुलेंस आज दिया गया. इस एम्बुलेंस के मिलने में बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का भी योगदान है.इस कोरोंना के संकट में एम्बुलेंस का बड़ा महत्व है,जितना अधिक एम्बुलेंस रहेगा उतना ज्यादा मरीजों को स्वास्थ्य संस्थाओं तक पहुंचने में आसानी होती है.
स्वस्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार ने तय किया है कि आने वाले समय में शहरी क्षेत्रो में सूचना देने पर 20 मिनट के अंदर एम्बुलेंस पहुंचेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के अंदर एम्बुलेंस सेवा दी जाएगी. जिसके लिए एक हजार एम्बुलेंस खरीदने की तयारी हैं. एक हजार में 534 एम्बुलेंस एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त रहेगा जो बिहार के सभी प्रखंडों में दिया जाएगा वही बाकी अन्य एम्बुलेंस बी एल एस एम्बुलेंस रहेगा.
आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि एक एम्बुलेंस आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त सेवा दी जाएगी. वहीं बाकी के अन्य पांच एम्बुलेंस को नो प्रॉफिट नो लॉस के हिसाब से चलाया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि सभी छह एम्बुलेंस अलग अलग योजना के मद से संचालित होंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट