मधुबनी : जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद को निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बताया जा रहा है क नसीम अहमद जब भागलपुर में DPO थे. तब इनपर सूचना नहीं देने का आरोप था.

राज्य सूचना आयोग ने इन पर चार मामलों में 25-25 हजार का अर्थदंड लगाया था. लेकिन इन्होंने अर्थदंड सरकारी खाते में नहीं जमा कराया. शिक्षा विभाग ने इसे गंभीर लापरवाही बताया. इसके बाद मधुबनी DEO को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय जन शिक्षा निदेशालय पटना का कार्यालय होगा. साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का संकल्प अलग से निर्गत किया जाएगा.

पप्पू पूर्वे की रिपोर्ट