PATNA : छोटी पहाड़ी (नेशनल हास्पिटल के पास बाइपास) स्थित शहर के सबसे पुराने शोरूमों में से एक देनी टीवीएस से किसी भी दोपहिया की खरीदारी कर आप बड़ी बचत कर सकते हैं. वजह यह कि यहां एक साथ दो आफर पेश किए गये हैं। शोरूम के निदेशक अमरजीत सिंह ने कहा है कि त्योहारी आफर शुरू हो गया है।
साथ ही वर्षगांठ आफर भी पेश किया गया है। त्योहारी आफर के तहत सिटी स्पोर्ट्स रेडिआन पर 2100 रुपये की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही मोपेड पर भी 1500 रुपये की छूट मिल रही है। साथ ही वर्षगांठ आफर के तहत हर खरीद पर आकर्षक उपहार भी दिया जा रहा है।
ग्राहक धनतेरस, दीपावली के साथ ही आगामी लग्न को ध्यान में रखकर भी दोपहिया ले सकते है। शोरूम के महाप्रबंधक निशांत कुमार ने कहा है कि इस महाबचत के साथ ही शोरूम में चल रही फाइनेंस स्कीम का भी लाभ ग्राहक ले सकते हैं।
यहां 6.99 प्रतिशत पर 95 प्रतिशत तक की फंडिंग भी की जा रही है। देनी टीवीएस में कंपनी की हर दोपहिया पसंदीदा रंगों में उपलब्ध है। ई- स्कूटर आइक्यूब ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है। अब तक इसकी 150 बुकिंग हो चुकी है।
देनी टीवीएस अपने ग्राहकों के साथ पारिवारिक रिश्ता बनाने में भरोसा रखता है, और इसी रीति- नीति पर चलता आ रहा है। छोटी पहाड़ी स्थित नया शोरूम आधुनिक ढंग से ग्राहकों की सहूलियत को देखते हुए ही बनाया गया है। जिससे उन्हें खरीदारी में आनंद की अनुभूति भी हो।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट