द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना कहर के बीच डेंगू भी अपना पांव पसार चुका है. राजधानी पटना के कई थानों में डेंगू पांव पसारने लगा है. कई थानों में एक दर्जन से अधिक जवान और अधिकारी इसके चपेट में है. पुलिस लाइन में तैनात कुछ जवानों को भी डेंगू का डंक लगा है. पहले कोरोना अब डेंगू अपना पांव पसार चुका है. इस डेंगू के कहर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है.
हाल ही में पुलिस लाइन के डीएसपी को भी कोरोना हुआ था. डेंगू के मद्देनजर सभी थानों को सुरक्षित रखने का गाइडलाइन जारी किया गया है. किसी भी जवान को तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह अफसरों ने दे दी है. बीमार जवानों को छुट्टी को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. पटना के कई थानों में कचरे का अंबार लगा है. सबसे ज्यादा कचरा मलखाना में रखा हुआ है. सफाई नहीं होने के कारण इसमें मच्छर आसानी से पनप रहे हैं. इसके कारण थानों में डेंगू का खतरा हमेशा बना रह रहा है.
आपको बता दें कि हालात को देखते हुए हर थानों में फागिंग की जरूरत है. अगर हर रोज थाने में फागिंग नहीं हुई तो डेंगू का खतरा और बढ़ सकता है. पुलिस वाले का कहना है कि मच्छरों पर कोई असर नहीं हो रहा है. क्योंकि मच्छर के दवाई जलाने के बावजूद भी मच्छर नहीं भाग रहे है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट