रांची : हेमंत सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादों को याद दिलाने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा आज सभी 17 मंडलों में क्या हुआ तेरा वादा कार्यक्रम आयोजित की गई. इसी के निमित्त आज डंडा मंडल के अंतर्गत सेटेलाइट चौक पर डोरंडा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष निर्भय कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार भाजपा रांची महानगर के महामंत्री राजू सिंह रांची महानगर के अध्यक्ष सुर्यप्रभात मंत्री रजनी आनंद विशेष रूप से उपस्थित थे.
चुनाव के समय हेमंत सोरेन राज्य की जनता से वादा किया था सत्ता में आते ही पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे. सभी बेरोजगारों को 72 हजार रुपया बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. जब तक उसकी नौकरी नहीं लग जाती है. पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों का ऋण माफ करेंगे. परंतु सत्ता में आते ही सारा वादा भूल गए बल्कि सत्ता में आते ही राज्य में भ्रष्टाचार बलात्कार अपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. विगत 10 माह में कई कैबिनेट की बैठक हुई. परंतु इस पर चर्चा तक नहीं हुई. अभी फिर चुनाव आया तो लोगों को दिगभ्रमित करने के लिए आरक्षण का खेल खेल रहे हैं.
चुनाव में किए एक भी वादा पूरा नहीं करना राज्य की जनता के साथ धोखा है. सोइ हुई सरकार को किए गए वादे की याद दिलाने के लिए आज भाजयुमो द्वारा सभी मंडलों में प्रदर्शन किया गया.
गौरी रानी की रिपोर्ट