बोकारो: झारखंड अभिभावक संघ के द्वारा एमजीएम स्कूल के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी अभिभवक लोकडॉन अवधि की फीस नहीं लेने की अपील की. संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार के घोषणा के वावजूद स्कूल प्रबंधन फीस के लिए दबाव बना रहा है. जबकि स्कूल नहीं चला तो हमलोग फीस भी नहीं देंगे. स्कूल प्रबंधन रि-एडमिशन वसूल रही हैं .नेताओं ने कहा कि सरकार एवं स्थानीय प्रशासन मामले को लेकर गम्भीर नहीं है, अभिभावकों का शोषण बंद होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं दूसरी तरफ बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी यूनियन के बैनर तले BSL कर्मचारियों ने नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया गया. यूनियन के BSL कर्मचारियों ने बिजली व्यय शुल्क में हुए बढ़ोत्तरी की वापसी , मीटररीडिंग अनुसार बिजली शुल्क की कटौती , रूफ सीपेज रोकने , खाली आवासों की सूची , आवास आवंटन नियमावली निष्पक्ष पालन , सभी जर्जर आवासों ब्लॉकों का अनुरक्षण , सड़क मरम्मत स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था आदि मांगों कोलेकर नगर सेवा भवन के समक्ष प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने कहा की नगर सेवा भवन नरक सेवा भवन हो गया है. कर्मचारी समस्याओं से जूझ रहे. नगर प्रशासन के मुख्य महाप्रबंधक कर्मचारियों के लिए अज्ञातवास में चले गए हैं. सभी कर्मचारी एक अच्छा आवास व अच्छी टाऊनशिप के हकदार हैं. अच्छे टाउनशिप लिए बिजली , पानी के साथ – साथ मेनटेन आवास , अच्छी सड़कें जरूरी है.