द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के गर्दनीबाग में सीटेट और बीटेट शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थियों ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन के लिए जारी रहेगा. इनकी मांग है कि जल्द से जल्द हमारी नियुक्ति हो, सालों से हम आंदोलन कर चुके हैं. सफल अभ्यर्थी होने के नाते हमारी नियुक्ति जल्द से जल्द कराई जाए.
धरनास्थल पर मौजूद शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन कुछ कर नहीं रहे हैं. आंदोलन हम लोगों का लगातार जारी है. लेकिन शिक्षा मंत्री हमारी बातों को नहीं सुन रहे हैं. आज हम फिर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. यह आंदोलन जबतक हमारी नियुक्ति नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इन तमाम मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यार्थी धरने पर बैठे हुए हैं और बिहार सरकार के अलावा शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगा रहे हैं.
यह भी देखें : https://youtu.be/ttKBl5Sy5ww
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट