द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं आज प्रदर्शन कर रही हैं. पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है. अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगी. डाकबंगला चौराहा पर यातायात ठप हो गया है.
आपको बता दें कि समान काम का समान वेतन और अस्थाईकरण के मुद्दे को लेकर डाकबंगला चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका पहुंची है. पिछले एक घंटे से आंगनबाड़ी सेविकाओं ने यातायात को पूरी तरह से बाधित किया है और इनका प्रदर्शन लगातार जारी है. इन लोगों की मांग है कि जिस तरह से लोगों का काम है उस मन मुताबिक लोगों वेतन नहीं मिलता है. इसके अलावा स्थायीकरण एक बड़ा मुद्दा है. जिसको लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बिहार सरकार से दोनों मांगों को पूरी करने की मांग कर रहे हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट