बेतिया : पश्चिम चंपारण में किसान का सम्मान का आयोजन किया गया. किसानी का मान राष्ट्रव्यापी दिवस पर दर्जनों प्रखंडों के गांवों में किसान सभा और खेतिहर मजदूर यूनियन की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया. आज कोरोना के इस विकट महामारी के दौर में भी किसान एवं खेतिहर मजदूर मौसम की प्रतिकूलता के वावजूद खेतों में संघर्ष करके देश की जनता को खिलाने के लिये अनाज निकाल रहे हैं. खेती में घाटे के चलते एक हजार किसान प्रति माह आत्म हत्या कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों को प्रोत्साहन देना चाहिए. तो उनको नजर अंदाज किया जा रहा है. 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज में दो साल पहले मिले न्यूनतम समर्थन मूल्य को कोरोना से संघर्ष के लिए गिनाया जा रहा है. खेतिहर मजदूर जो भूखे मर रहे हैं. पैदल चलते दुर्घटनाओं से मर रहे हैं. उनके लिए गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है.
किसानों के कृषि कर्ज समाप्त करने, फसल का डेढ़ गुणा दाम देने, मनरेगा में सभी खेत मजदूरों को काम, सबको भोजन की गारंटी तथा 10 हजार रुपए सहायता राशि देने की मांग किया गया. नौतन प्रखंड के मुसही एवं चुरिहरवा टोला खड्डा पंचायत तथा नवका टोला सन सरैया पंचायत के प्रदर्शन में खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभनाथ गुप्ता, मो. हनीफ, प्रकाश कुमार वर्मा, अवध विहारी प्रसाद, जयलाल साह, मिसरून नेशा, अमरजीत प्रसाद और सुबोध कुमार आदि ने प्रदर्शन को संबोधित किया.
बेतिया के रिक्शा स्टैंड मीना बाजार के प्रदर्शन को किसान सभा के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव, शंकर कुमार राव, नीरज बरनवाल, प्रकाश वर्मा, उमेश यादव और राजेश तिवारी आदि ने संबोधित किया. बैरिया प्रखंड के बरगछिया और चुरिहरवा टोला में प्रदर्शन को खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष हेमंत साह, सरपंच सुनील कुमार यादव, अवधेश पांडेय, हरिशंकर यादव, बंशी पटेल, हरिओम यादव, नगीना महतो, अशरफी पटेल और रंगलाल मुखिया आदि.
चनपटिया तांगा स्टैंड पर हुए प्रदर्शन को किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष जगरनाथ यादव, नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष महफूज राजा, मो. मुस्तफा, राजा साह, अली राजा और रविन्द्र भगत आदि ने संबोधित किया. जबकि चनपटिया के छरदवाली किसान सभा के जिला के संयुक्त मंत्री मो. वहीद, खेत मजदूर के राजू बैठा, मो. सहीम, दोवाहक़ीम, खुर्शेद आलम और सद्दाम आदि ने संबोधित किया.
मझौलिया के जौकटिया चौक पर प्रदर्शन को सदरे आलम, मुस्तकीम साई, चंपा देवी बाड़ू राम, रुक्मीना खातून और मो. नूरेन ने संबोधित किया. गौनाहा प्रखंड के सहोदरा स्थान पर प्रदर्शन को जिला किसान काउंसिल सदस्य शंकर दयाल गुप्ता, परसन निषाद, सुनीता देवी, मो. साम्राजी और मुना राम ने संबोधित किया. सिकटा के बसंतपुर भेरिहरवा में किसान नेता जंग बहादुर राव, कामता पटेल, शिव पूजन और यमुना राम ने संबोधित किया. सिकटा प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत के मुखिया तथा ईंख उत्पादक संघ के जिला सचिव अजय कुमार यादव के नेतृत्व में जगरनाथपुर में प्रदर्शन किया गया. बगहा-2 प्रखंड के नौरंगिया बाजार में वरिष्ठ किसान नेता राजकौशल मिश्र, सतीश सिंह और सुरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया.
सुनील गुप्ता की रिपोर्ट