पटना : किसान आंदोलन पर विदेशी सेलेब्रिटी रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग सहित कई विदेशी शख्सियतों की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद मोदी सरकार ने बुधवार को इसपर एक सख्त बयान जारी किया है. सरकार ने अपने इस बयान में ‘सनसनीखेज सोशल मीडिया हैशटैग्स और कमेंट्स के लालच’ के खिलाफ चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि यह प्रदर्शन भारत के ‘बहुत छोटे हिस्से से आने वाले किसान’ कर रहे हैं.
वहीं आज पटना के कारगिल चौक पर किसान आंदोलन में अफवाह फैलाने वाले विदेशी ताकतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. नारे लगाते हुए समर्थकों ने विदेशी ताकत वापस जाओ का नारा लगाया.
वहीं भाजपा प्रदेश मीडिया अनिल साहनी ने कहा कि कुछ विदेशी ताकत भारत को बदनाम करने में लगे हैं. किसान को भड़का रहे हैं. पीएम मोदी की छवि को नुकसान पहुंचना चाह रहे है. लेकिन मोदी ने जो देश-विदेश में छवि बनाई है वो सबको पता है. देश में बदलाव जरूरी है. जो भी फैसले लिए गए है वो सही लिए गए. किसानों के हित में सारे फैसले लिए गए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट