दानापुर : राजधानी पटना के दानापुर से एक बड़ी खबर आ रही है. प्रीपेड/स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ बिहार विद्युत उपभोक्ता महासंघ, अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ व कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा और जवान किसान मजदूर पार्टी के नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन किया गया. बिहार सरकार के विद्युत मंत्री विजेंद्र यादव का पुतला दहन किया गया. यह धरना प्रदर्शन दानापुर के तकिया में किया गया है.
विद्युत उपभोक्ता महासंघ ने संकल्प लिया है कि जब तक सरकार प्रीपेड/स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं करती तबतक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. सरकार और विद्युत कंपनियों के खिलाफ विद्युत उपभोक्ता महासंघ, बिहार और अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ व कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा तथा जवान किसान मजदूर पार्टी के नेतृत्व में लगातार धरना प्रदर्शन, सत्याग्रह, अनशन और आंदोलन चलता रहेगा.
इस आशय की जानकारी विद्युत उपभोक्ता महासंघ के मुख्य संरक्षक, अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जवान किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रामभजन सिंह यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. यादव ने बताया कि प्रीपेड/स्मार्ट मीटर घोड़ा के रफ्तार से चल रहा है. जिन घरों में एक हजार रुपए तक बिजली बिल आती थी. अब उन घरों में प्रीपेड/स्मार्ट मीटर लगाने के बाद तीन से चार हजार तक बिजली बिल आ रही है.
बिहार में 80 फीसदी ऐसे उपभोक्ता हैं जो गरीबों गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं. उन मजदूरों को साल में छह माह तक भी काम नहीं मिलता है. बहुत से मजदूर काम की तलाश में बिहार से बाहर अन्य प्रदेशों में पलायन कर गए हैं. जहां उनको कोरोना काल में दो वर्षों से मजदूरी भी नहीं मिल रही है. ऐसी स्थिति में प्रीपेड मीटर लगा कर गरीबों को बिजली से वंचित किया जा रहा है.
यादव ने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विद्युत मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विद्युत विभाग के प्रधान सचिव, विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष, बिहार के मुख्य सचिव, पटना के जिलाधिकारी और विद्युत कंपनियों के प्रबंध निदेशकों को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर गरीबों के हित में प्रीपेड/स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का अनुरोध किया है. यादव ने कहा है कि पटना उच्च न्यायालय में भी मामला दायर कर दिया गया है जो सुनवाई के लिए लंबित है. तबतक सरकार से अनुरोध है कि बिहार जैसे गरीब प्रांत में जहां के मुख्यमंत्री खुद कटोरा लेकर के केंद्र सरकार के यहां भीख मांग रहे हैं. बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि यहां के गरीबों का सेवा किया जा सके.
उन्होंने कहा कि वैसे मुख्यमंत्री द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश देना यह साबित करता है कि बिहार सरकार के करनी और कथनी में अंतर है. बिहार सरकार गरीब, मजदूर, किसान, छात्र, नौजवान और महिला विरोधी है. यादव ने ऐलान किया कि जब तक प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश बिहार सरकार वापस नहीं लेती तब तक विद्युत उपभोक्ता महासंघ, बिहार, अखिल भारतीय बाढ़ सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा और जवान किसान मजदूर पार्टी की ओर से यह आंदोलन लगातार विभिन्न जिलों और अंचलों के शहरों में चलता रहेगा.
उन्होंने ऐलान किया है कि आज आनंद बाजार दानापुर गांधी मूर्ति के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर पुनः विद्युत मंत्री और विद्युत बोर्ड के अध्यक्ष प्रत्यय अमृत का पुतला दहन किया जाएगा. यादव ने बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं, समाजसेवियों, गरीबों, छात्र, नौजवानों, किसान और मजदूरों से अपील किया है कि अपने-अपने जिलों में प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करें. दानापुर के विद्युत उपभोक्ताओं दीघा और मनेर के विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि गुरुवार को आनंद बाजार दानापुर गांधी मूर्ति के समक्ष होने वाले आंदोलन में आप बढ़-चढ़कर के भाग लें.