मुंगेर : जिले में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उग्र लोगों ने पुलिस व नगर निगम कर्मियों एवं अधिकारियों पर पथराव किया. मुंगेर में इन दिनों जिलाधिकारी रचना पाटील के निर्देश पर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है. मुंगेर में दुकानदारों, फुटकर विक्रेताओं और ठेला पर सामान बेचने वालों के द्वारा शहर कि सड़को को अतिक्रमित कर लिए जाने से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. शहर की सड़कों पर प्रायः जाम लगने से शहरवासियों को काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ता है.

मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटील ने शहरवासियों कि समस्या को देखते हुए नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलवाया है. इसी क्रम में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कौड़ा मैदान इलाके में उग्र लोगों ने पुलिस व नगर निगम कर्मियों एवं अधिकारियों पर पथरावकर दिया. जिसमें निगम के उप नगर आयुक्त को मामूली रूप से चोटें आई है और जेसीबी का शीशा टूटा है. हालांकि उप नगर आयुक्त ने इस घटना को मामूली सी बात कह कर अपना दामन बचाते हुए निकल गए.

मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट