द एचडी न्यूज डेस्क : एसटीईटी के सफल अभ्यर्थियों का प्रदर्शन और पुतला दहन आज भी जारी है. बिहार सचिवालय के के बाहर एसटीईटी-2019 के सफल अभ्यर्थियों का हंगामा कर रहे हैं. नान मेरिट का कॉलम सर्टिफिकेट से नहीं हटाएं जाने को लेकर अभ्यर्थियों प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को भी सफल अभ्यर्थियों जमकर बिहार सरकार, शिक्षा विभाग और बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी. पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट